हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिहार में बिजली गिरने से हुई 83 लोगों की मौत पर सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक - chandigarh news

बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर मृतकों की दिवंगत आत्मा को शांति दें.

CM mourns tweet on death of 83 people due to lightning in Bihar
CM mourns tweet on death of 83 people due to lightning in Bihar

By

Published : Jun 26, 2020, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: गुरुवार को बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए. वहीं उत्तर प्रदेश में भी आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया था. इस हादसे पर सीएम मनोहर लाल ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है.

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों की मृत्यु होना अत्यंत दु:खद है. इसके बाद उन्होंने मृतकों की दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए थे. उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी.

इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी इस अलर्ट में पूरे प्रदेश में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है

ये भी पढ़ें- बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details