हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने संभाला कार्यभार, कल सीएमओ में हुई थी नियुक्ति - अमित आर्य ने संभाला कार्यभार

बुधवार को सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर अमित आर्य के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे.

cm media adviser amit arya took charge
अमित आर्य ने संभाला कार्यभार

By

Published : Nov 27, 2019, 7:46 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:अमित आर्य ने सीएम मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार, दिल्ली के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. मंगलवार को ही अमित आर्य को सीएम का मीडिया सलाहकार, दिल्ली नियुक्त किया गया था.

अमित आर्य ने संभाला कार्यभार
बुधवार को अमित आर्य ने दिल्ली स्तिथ दफ्तर में अपना कार्यभार संभाला. इस मौके पर अमित आर्य के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद थे. सुभाष बराला ने अमित आर्य का मुंह मीठा कर बधाई दी और फिर उनकी कुर्सी पर बैठाया.

सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने संभाला कार्यभार

मंगलवार को हुई थी नियुक्ति
बता दें कि अमित आर्य सीएम मनोहर लाल के पहले भी मीडिया सलाहकार रह चुके हैं और उन्हें दोबारा मंगलवार को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया. जिसके बाद उन्होंने अब अपना कार्यभार संभाल लिया है.

सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने संभाला कार्यभार

ये भी पढ़िए:झज्जर: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के नाम पर गुंडागर्दी! कमर्शियल वाहनों के पहियों की निकाल रहे हवा

गौरतबल है कि मंगलवार को हरियाणा सीएमओ में पांच अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. सीएम मनोहर लाल के मीडिया एडवाइजर, दो राजनीतिक सचिव और एक प्रिंसिपल ओएसडी बनाए गए थे. 2014 में सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रधान ओएसडी रहे नीरज दफ्तुआर को एक बार फिर ये जिम्मेदारी दी गई.

वहीं भूपेश्वर दयाल को भी दोबारा सीएम का ओएसडी बनाया गया. वहीं पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी को भी हरियाणा सरकार ने एडजस्ट करते हुए राजनीतिक सचिव बनाया. कृष्णबेदी के अलावा पूर्व चेयरमैन अजय गौड़ को भी राजनीतिक सचिव बनाया गया.

ये भी पढ़िए:अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details