चंडीगढ़: मकर संक्रांति से एक रात पहले यानी 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. फसलो का यह त्योहार पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा मनाया जाता है, लेकिन उत्साह देशभर में खूब रहता है. लोहड़ी त्योहार भी रबी फसलों की कटाई से जुड़ा है. यह त्योहार किसानों के लिए खास महत्व रखता है. लोहड़ी सर्दियों की लंबी रातों के अंत का प्रतीक है. यह गर्मियों के लंबे दिनों का स्वागत करती है, क्योंकि सूर्य उत्तरी गोलार्ध में अपनी यात्रा शुरू करता है. लोहड़ी के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दी (CM MANOHAR LAL WISHES LOHRI) हैं.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को लोहड़ी के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि लोक संस्कृति के पावन पर्व लोहड़ी पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियाँ लेकर आए, ऐसी ईश्वर से कामना है.