चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस’ के अवसर पर मानवता की सेवा के नेक कार्य में लगी सभी नर्सों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. नर्सिंग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरी दुनिया में 12 मई को फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिन को 'अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि नर्सिंग का प्रोफेशन मानवता की सेवा से जुड़ा एक ऐसा पेशा है, जिसमें मरीज नर्सिज को सिस्टर कहकर पुकारते हैं और उनकी कर्तव्यपरायणता और चेहरे की मुस्कान से रोगियों को बीमारी से लड़ने में ताकत मिलती है.