चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट हो चुके हैं. सरकार द्वारा लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. कोरोना के बढ़ते इन आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार दोनों की ही चिंता बढ़ा दी है. इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा में कोरोना की स्थिति की जानकारी देंगे.
बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को सीएम मनोहर लाल हरियाणा की जनता से रूबरू होंगे. कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए जनता के सामने अपनी बात रखेंगे. रविवार शाम पांच बजे सीएम मनोहर लाल टीवी पर जनता को लाइव संबोधन करेंगे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल जनता से कोरोना ऐहतियात बरतने से संबधित बातें कहेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी सीएम कोरोना पर गंभीर चिंता जता चुके हैं.