हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अयोध्या पर SC के फैसले का मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पीएम मोदी ने किया स्वागत - khattar tweet on ayodhya verdict

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

cm manohar lal

By

Published : Nov 9, 2019, 1:28 PM IST

चंडीगढ़: अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसले को देखते हुए न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई हिस्सों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.

साथ ही एक दिन के लिए स्कूल बंद भी कर दिए गए हैं. इस पर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

पीएम मोदी ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. "यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है. भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है.

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

सीएम मनोहर लाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला का किया स्वागत
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम मनोहर लाल ने लिखा है कि "अयोध्या प्रकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया फैसला ऐतिहासिक है। इस फैसले से देश का सामाजिक ताना-बाना और मजबूत होगा. मेरी सभी से अपील है कि #SupremeCourt के फैसले का सम्मान करते हुए आपस में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें."

गृह मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला का किया स्वागत
साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर देश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि "श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूँ. मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूँ कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें"

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

"दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है। मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूँ"

"श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत; सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोगों जिन्होंने इतने वर्षों तक इसके प्रयास किया मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ"

ये भी पढ़े:-अयोध्या पर फैसलाः पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की शांति की अपील

"मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा"

सुप्रीम कोर्ट की बढ़ी सुरक्षा
इस समय सुरक्षा के मद्देनजर पूरी अयोध्या नगरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

जस्टिस रंजन गोगोई की इस बेंच ने की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में 5 सदस्यीय बेंच ने लगातार 40 दिनों तक सुनवाई की थी. जस्टिस रंजन गोगोई की इस बेंच में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एस अब्दुल नजीर भी शामिल थे. बेंच ने मामले की सुनवाई 6 अगस्त से शुरू की और सुनवाई रोजाना चली, जिसके बाद कोर्ट ने 9 नवंबर को अपना फैसला सुना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details