हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामला: कोर्ट के फैसले का सीएम मनोहर लाल ने किया स्वागत, बोले- सत्य की जीत हुई - manohar lal ayodhya case

बाबरी विध्वंस मामले में आए फैसले पर सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.

cm manohar lal welcome court decision on babri masjid demolition case
cm manohar lal welcome court decision on babri masjid demolition case

By

Published : Oct 1, 2020, 4:04 PM IST

चंडीगढ़:बाबरी विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी 32 अभियुक्तों को बरी कर दिया है. सीबीआई कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि ये फैसला सत्य की जीत है.

कोर्ट के फैसले का सीएम मनोहर लाल ने किया स्वागत, बोले- सत्य की जीत हुई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जैसे सैकड़ों वर्षों के बाद एक सत्य की जीत हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने सारे तथ्यों को देखने के बाद ये फैसला लिया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. वहीं अब बाबरी विध्वंस मामले में जो फैसला आया है वो भी सत्य की जीत है.

ये भी पढे़ं-बरोदा के दंगल में उतरेगा किस पार्टी का उम्मीदवार? BJP-JJP के अपने-अपने दावे

सीएम मनोहर लाल ने बाबरी विध्वंस मामले को लेकर कहा कि उस समय जो भी घटनाएं हुई उन घटनाओं में किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात नहीं थी. बल्कि तथ्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भारत भूमिका को उजागर करने की बात उस समय आई थी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सीबीआई विशेष अदालत ने जो फैसला दिया है उसको मैं मानता हूं. सीएम ने कहा कि जो कुछ हुआ उस समय उसको लेकर कोर्ट ने संज्ञान लिया और अब सभी को निर्दोष बाकर बरी किया है. जिसका हमें स्वागत करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details