चंडीगढ़:केंद्र सरकार ने खाद सब्सिडी बढ़ाने का किसान हितैषी निर्णय लिया है. डीएपी खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई है. किसानों को डीएपी पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी. केंद्र के इस फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी होने के बावजूद #DAP खाद के एक बैग को 2400 रु की जगह आधे दाम यानि कि 1200 रु में ही उपलब्ध कराने के केंद्र सरकार के किसान हितैषी निर्णय के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं.
केंद्र के इस फैसले के क्या हैं मायने?
बता दें कि डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग करने का निर्णय लिया गया. इस प्रकार, डीएपी की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद इसे 1200 रुपये के पुराने मूल्य पर ही बेचे जाने का निर्णय लिया गया है.
साथ ही मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने उठाने का फैसला किया है. प्रति बोरी सब्सिडी की राशि कभी भी एक बार में इतनी नहीं बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी पर करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है. डीएपी में सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही खरीफ सीजन में भारत सरकार 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी.
ये भी पढ़ें-आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान