चंडीगढ़: देश की 17वीं लोकसभा चुनने के लिए चल रही चुनाव प्रकिया के छठे चरण का मतदान पूरा हो गया है. हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान हो गया. मतदान होने पर बाद सीएम मनोहर लाल ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्यमंत्री ने जताया आभार - चंडीगढ़
सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव होने पर प्रशासन की तारीफ की है. इस दौरान सीएम ने लोगों का भी आभार व्यक्त किया है.
![शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्यमंत्री ने जताया आभार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3265013-thumbnail-3x2-j.jpg)
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कर कहा है कि 'प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मैं प्रशासन की सराहना करता हूँ. भीषण गर्मी के बावजूद जिस तरह बुजुर्ग, युवा व महिला मतदाताओं ने घर से बाहर निकलकर लोकतंत्र के इस त्यौहार में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ'.
सीएम मनोहर लाल ने चुनाव में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी पर महिलाओं की तारीफ भी की. सीएम ने कहा कि 'चुनाव में बढ़ रही महिलाओं की निरंतर भागीदारी उनके प्रति आए सकारात्मक बदलाव का प्रमाण है. आज की महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और समाज को नई दिशा दे रही हैं'.