चंडीगढ़: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर जहां किसानों का प्रदर्शन जारी रहा वहीं ये बिल दोनों सदनों में पारित हो गए. इस पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जहां पीएम और किसानों को बधाई दी तो वहीं विपक्ष पर निशाना भी साधा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी के ट्वीट को री ट्वीट कर लिखा कि 'प्रधानमंत्री @narendramodi जी अनेकों बार यह स्पष्ट कर चुके हैं, कि अन्नदाताओं के हितों से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. MSP की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. किसान भाईयों से झूठ बोलकर अवसरवादी राजनीति करने वाली विपक्षी पार्टियां उनका अहित करके अपना हित ढूंढ़ रही हैं.
साथ ही ट्वीट के जरिए सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर झूठ बोलकर अवसवादी राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये अवसारी वादी पार्टी और दल किसान से छूठ बोलकर अवसरवादी राजनीति कर रह रहे हैं. ये अवसरवादी दल और पार्टी विपक्ष किसानों का अहित कर अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें:-यमुनानगर में प्रदर्शन के लिए किसान ने तैयार की स्पेशल बाइक
साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के नेतृत्व में सरकार ने किसान भाइयों की आय में वृद्धि तथा उन्हें बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं देश-प्रदेश के सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं.