हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में ली बीजेपी विधायक दल की बैठक - chandigarh bjp mla meeting

मंगलवार रात सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी विधायक दल की बैठक की. बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद सभी विधायकों ने सीएम मनोहर लाल के साथ डिनर भी किया.

chandigarh bjp mla meeting
chandigarh bjp mla mchandigarh bjp mla meetingeeting

By

Published : Mar 17, 2020, 10:28 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार रात सीएम मनोहर लाल ने अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक की. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के मौजूदा हालात पर विधायकों के साथ चर्चा की. बता दें, कुछ ही समय बाद बीजेपी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेगी. इससे ठीक पहले हुई इस बैठक में संगठन और सरकार की मौजदूा स्थिति पर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि हरियाणा बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हैं. सुभाष बराला ने कुछ दिन पहले ही ये साफ कर दिया था कि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी आलाकमान करेगा. उन्होंने कहा था कि जब भी केंद्रीय बीजेपी को लगेगा वो नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त कर सकती है.

सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में की बीजेपी विधायक दल की बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम की सभी कंपनियों को WORK FROM HOME फॉर्मूला अपनाने के निर्देश जारी

खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस को लेकर भी विधायकों के साथ चर्चा की. कोरोना वायरस को लेकर चर्चा इस बात पर हुई कि आखिर सरकार कोरोना को लेकर क्या-क्या कदम उठा रही है. ये भी बता दें कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों के साथ डिनर भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details