हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

21 जुलाई को सीएम मनोहर लाल करेंगे 'ई-सचिवालय' पोर्टल को लॉन्च - haryana e secretariat portal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 'ई-सचिवालय' पोर्टल को लॉन्च करेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य होगा कि सचिवालय के हर काम को पूरी तरह से डिजिटलाइज किया जा सके.

CM Manohar Lal to launch 'e-secretariat' portal on July 21
CM Manohar Lal to launch 'e-secretariat' portal on July 21

By

Published : Jul 20, 2020, 8:41 PM IST

चंडीगढ़: 21 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल से 'ई-सचिवालय' पोर्टल लॉन्च करेंगे. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार, मुख्यमंत्री के प्रयासों से सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से पूरे हरियाणा के गांवों का डिजिटलाइजेशन कार्य किया जा रहा है, जिससे गांव लाल-डोरा मुक्त होंगे और लाल-डोरे के अंदर ही संपत्तियों की रजिस्ट्री करवा सकेंगे.

करनाल जिले का सिरसी गांव हरियाणा का पहला लाल-डोरा मुक्त गांव बन गया है. इसके बाद पहले चरण में 100 गांवों को लाल-डोरा मुक्त करने का कार्य चल रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीकृत रजिस्ट्री लागू हाने से कोई भी व्यक्ति एक तहसील में आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद किसी भी अन्य तहसील से अपनी रजिस्ट्री करवा सकेगा.

ये भी पढ़ें-नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मंगलवार को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उद्देश्य से रोजगार पोर्टल और कॉल सेंटर का शुभारंभ किया. इसके साथ-साथ सीएम ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के 'मिस्त्री हरियाणा' ऐप को भी लॉन्च किया. जिसा मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details