चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Manohar lal) ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों की एक बैठक ली, बैठक में विकास योजनाओं सहित कानून व्यवस्था और कोरोना वायरस(Corona Virus) को लेकर करीबन ढाई घंटे चर्चा हुई.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Manohar lal) ने करोना काल के दौरान उपायुक्तों से उनके सुझाव भी लिए. इस दौरान प्रदेश में सभी सीएचसी(CHC) में ऑक्सीजन बेड(Oxygen bed) बनाने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक के बाद बताया कि केंद्र सरकार ने हरियाणा में 43 ऑक्सीजन प्लांट(Oxygen plant) को मंजूरी दी है. इसके अलावा बैठक में आरपीएससी(RPSC) सेंटर को एक-एक एंबुलेंस भी अलॉट कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:Exclusive: परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड के छात्रों का क्या होगा, हर सवाल का जवाब दे रहे हैं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर
वहीं किसानों के टोहाना में जमावड़े के सवाल पर सीएम ने कहा कि यदि कोई शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन करता है तो सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर किसी ने कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की तो उसको सहन नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा कि उपायुक्तों को कहा गया है कि ऐसे में कार्रवाई करते हुए हिचकें नहीं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र योजना के तहत परिवारों के आय का वेरिफिकेशन का काम भी चल रहा है. लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते स्पीड में कमी आई थी, लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे है तो अधिकारियों को फिर से तेजी लाने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी जिला उपायुक्तों को मानसून आने से पहले अपने-अपने जिलों में पूरी तैयारी करने को भी कहा गया है.
बच्चों के लिए बनाए जाएंगे पीडियाट्रिक वार्ड
ब्लैक फंगस(Black fungus) के इलाज के लिए प्राप्त मात्रा में दवाओं के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को कल ही 1,000 इंजेक्शन मिल गए हैं. जल्द ही प्रदेश को 8,000 इंजेक्शन और मिल जाएंगे. कोरोना की तीसरी की लहर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक अनुमान लगाया गया है की इसका कोई मजबूत आधार नहीं है लेकिन फिर भी सरकार ने जो भी तैयारी करनी है उसके निर्देश दे दिए गए हैं. बच्चों के लिए अलग से पीडियाट्रिक वार्ड(Pediatric ward) बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को वैक्सीनेशन के 2 टेंडर्स को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
रैंडम तरीके से अस्पतालों का होगा ऑडिट
प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस पर ओवरचार्जिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए कमेटियां बना दी गई है और सभी शिकायतों का समाधान किया जाएगा इसके बाद सरकार रैंडम तरीके से अस्पतालों का ऑडिट भी करेगी. बीपीएल परिवार को कोरोना इलाज के भुगतान करने के बारे में उन्होंने कहा कि बीपीएल का डाटा तैयार किया जा रहा है. जो भी डाटा तैयार किया जाएगा उसे भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन यदि कोई घर पर आइसोलेट था तो उसे 5,000 रूपये दिए जाएंगे और बाकी बिल दिखाने के बाद उसे बकाया 30,000 रूपये अभी दे दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना ने इतने बच्चों के सर से छीना मां-बाप का साया, कैसे होगी परवरिश ?
बारहवीं के नतीजे घोषित करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए फार्मूला तैयार करने का काम चल रहा है इसके के बावजूद भी कोई स्टूडेंट परीक्षा देना चाहता है, तो हालात सामान्य होने के बाद परीक्षा का शेड्यूल घोषित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि इसके बाद अगर कोई छात्र एग्जाम देना चाहता है तो दे सकता है.