हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बैलेट पर चुनाव की मांग पर सीएम ने कसा तंज, बोले- ईवीएम यानी एक वहम मेरा - chandigarh

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्षी दलों की तरफ से ईवीएम पर चुनाव ना करवाकर बैलट पर चुनाव करवाने की मांग पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा ईवीएम यानी एक वहम मेरा . सीएम ने कहा कि ये वहम कांग्रेस में लगातार बना हुआ है, वो जो बोलेंगे बाकि दल भी वहीं बोलेंगे.

मनोहर लाल, सीएम, हरियाणा.

By

Published : Jul 21, 2019, 2:06 AM IST

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि EVM को लेकर विपक्षी दलों का वहम है, जिसका कोई इलाज नहीं है. वहीं इनेलो नेता रामपाल माजरा और अशोक अरोड़ा से मुलाकात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी मगर अपने कामों को लेकर मुलाकात की थी.

क्लिक कर सुनें सीएम मनोहर लाल का बयान.


सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक बार भूपेंदर सिंह हुड्डा ने भी मुलाकात की थी , दुष्यंत चौटाला , अभय चौटाला , और अरविंद केजरीवाल भी मिलने आये थे और हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मिलने आये हैं. सीएम ने कहा कि सभी अपने कामो कों लेकर मिलते हैं.


सीएम मनोहर लाल ने कहा आजकल सब काम मिलकर करने होते हैं, प्रदेश को आगे बढ़ाना है तो मिलकर बढ़ाना है.एसवाईएल को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि अभी हमें कोई निर्देश नहीं मिला है, अगर मिलेगा तो देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details