चंडीगढ़:बजट पश होने के बाद बजट पर चर्चा करने के लिए सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू (Haryana budget session) की गई. जिसमें भिवानी के डाडम हादसे का मुद्दा पूरे दिन छाया रहा है. विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर कार्रवाई न करने और आरोपियों को बचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की. जिसके बाद विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डाडम हादसा एक दुखद हादसा था. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.
सीएम ने कहा कि (Manohar Lal statement on Dadam accident) इस हादसे की जांच को लेकर सरकार बेहद गंभीर है. जिसके तहत सरकार ने तीन कमेटियां भी गठित कर दी थी. जिनमें से एक कमेटी की अंतिम रिपोर्ट सरकार के पास आ चुकी है और सरकार इस हादसे के सभी आरोपियों को सजा जरूर दिलवाएगी. उन्होंने कहा कि तीनों कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में सोचा जाएगा. अगर तीनों कमेटियों की जांच रिपोर्ट एक समान रहती है, तो आरोपियों को तुरंत सजा मिलेगी. वहीं अगर रिपोर्ट अलग-अलग होती है, तो ऐसे में मामले की सीबीआई जांच भी करवाई जा सकती है. सरकार सीबीआई जांच से पीछे नहीं हट रही है.
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि जस्टिस प्रीतम पाल की अध्यक्षता में जिस कमेटी का गठन किया गया था, उसकी अंतिम रिपोर्ट आ चुकी है और फाइनल रिपोर्ट जुलाई में आ जाएगी. अंतरिम रिपोर्ट के बारे में सीएम ने बताया कि इसमें जो एक तथ्य सामने आया है, वो यह है कि हादसे की जगह करीब 109 मीटर गहराई तक खुदाई की गई थी, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार यह खुदाई खनन कर रही मौजूदा कंपनी ने नहीं की थी बल्कि इससे पहले जो कंपनी थी उसके द्वारा की गई थी.