हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पहले के मुकाबले अपराध में कमी आई है- सीएम मनोहर लाल - मनोहर लाल

विपक्ष प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करती रही है, लेकिन सीएम मनोहर लाल की माने तो एक साल की तुलना में प्रदेश में अपराध कम हुए हैं.

मनोहर लाल, सीएम, हरियाणा.

By

Published : Jul 21, 2019, 6:58 AM IST

Updated : Jul 21, 2019, 7:19 AM IST

चंडीगढ़:पिछले दिनों हरियाणा में सामने आए अपराध के कुछ मामलों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे मामले सामने आए जिन को लेकर सवालिया निशान उठाए जाने लगे. सीएम ने कहा कि उन्होंने गृह विभाग से जानकारी मंगाई है जिसमें एक साल के अपराधों की तुलना की गई है, इसमें 20 तरह के अपराध की सूची बनाई गई है, जिसमें से 12 तरह के अपराध के मामले कम हुए हैं.


सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दो घटनाएं ऐसी सामने आए जिसके बाद ये विषय आगे बढ़ा है, में कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी और करनाल के डॉक्टर विकास गुप्ता की हत्या हुई .

क्लिक कर सुनें मनोहर लाल का बयान.
सीएम ने कहा कि अपराध की घटनाओं को कम करने का हम प्रयास करते हैं . एम ने कहा कि कई गैंग के नेटवर्क को तहसनहस किया गया है और कुछ नामी अपराधी जेल भेजे गए है. 1 से 2 का एनकाउन्टर भी किया गया है.


सीएम ने कहा कि पुलिस को कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए गए हैं. अभी तक प्रदेश में दो लाख सीसीटीवी कैमरा हैं, आने वाले 3 महीने में एक लाख और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे.

Last Updated : Jul 21, 2019, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details