चंडीगढ़/नई दिल्ली:भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी को संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी से सस्पेंड किया गया है. जिसके बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी अब 19 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली बैठक में भी शामिल नहीं हो पाएंगे. इसको लेकर जब सीएम मनोहर लाल से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि ये सब एक्सपोज होंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इनसे मंसूबे अच्छे नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ये सरकार की अस्थिर करने की बात सोचते हैं तो उसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग समाज में डिस्टर्बेंस पैदा करते हैं. खासतौर से चढ़ूनी पहले भी एक्सपोज हो चुके हैं और एक बार फिर समाज में ये लोग एक्सपोज होंगे.
चढ़ूनी संयुक्त किसान मोर्चे की कमेटी से सस्पेंड
गौरतलब है कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी को राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप में संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी से सस्पेंड किया गया है. जिसके बाद मंगलवार को सरकार के साथ किसान संगठनों की होने वाली बैठक में चढ़ूनी अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
ये भी पढे़ं-सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी, 'ये किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश, शिवकुमार कक्का RSS का आदमी'
गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर आरोप है कि वह कांग्रेस नेताओं के लगातार संपर्क में हैं और उनसे मुलाकात तय कर रहे हैं. गुरनाम सिंह की तरफ से 22 और 23 जनवरी को एक किसान संसद का आयोजन किया गया है. जिसमें कृषि कानूनों के विरोध करने वाले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष के पूर्व विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों को बुलाया गया है. इस किसान संसद के लिए भी संयुक्त किसान मोर्चा से इजाजत नहीं ली गई.