चंडीगढ़: पिछले 2 दिनों में हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते विपक्षी दल किसानों को ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्षी नेताओं की तरफ से उठाई जा रही गिरदावरी की मांग पर नसीहत देते हुए कहा है कि जो नेता पत्र लिखकर या बयानबाजी कर गिरदावरी की मांग कर रहे हैं उन्हें ये पता ही नहीं है कि वो कौन सी फसलों की गिरदावरी की मांग कर रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष के नेता जो फसलें कट चुकी है उनकी गिरदावरी मांग रहे है या जो फसलें बोई जा रही उनकी गिरदावरी मांग कर रहे हैं.
गिरदावरी की मांग कर रहे कांग्रेस नेताओं पर सीएम का पलटवार, कहा इनको पता ही नहीं कब होती है गिरदावरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभी फसलें बोई जा रही है ऐसे में गिरदावरी तब होती है जब फसलों को काफी हो जाता है लेकिन अभी अगर पानी आ गया तो तुरंत फसल फिर बोई जाएगी. उन्होंने कहा कि फसल की गिरदावरी तब होती है जब फसल बड़ी हो जाती है.
ये भी पढ़िए:इंदुराज नरवाल ने ली विधायक पद की शपथ, बरोदा की जनता का जताया आभार
गौरतलब है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बयान जारी कर विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की है, जबकि हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने पत्र लिख मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की थी. अब मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि गिरदावरी की मांग करने वालों को जानकारी नहीं है कि गिरदावरी कब होती है.