चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बरोदा हम हार कर भी जीते हैं. अब तक बरोदा के किसी भी चुनाव में बीजेपी को 50 हजार से ज्यादा वोट नहीं मिले थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि कांग्रेस को पिछली बार की तुलना में 6 हजार के करीब वोट कम मिले हैं.
बरोदा उपचुनाव में हुई हार पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि अगर जननायक जनता पार्टी के सभी वोट ट्रांसफर हो जाते तो उनके प्रत्याशी को 80 हजार वोट मिलते.
सीएम मनोहर लाल ने जीत पर इंदुराज को दी बधाई बता दें कि सीएम मनोहर लाल चंडीगढ़ में हायर पावर परचेज कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस बैठक में सरकार की तरफ से कई विभागों में होने वाली खरीदों को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा विभिन्न विभागों की आवश्यकता रहती है, उसके आधार पर हर महीने बैठक होती है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर बार वोटों का ट्रांसफर नहीं होता है, लेकिन कुछ ना कुछ लाभ जरूर मिलता है. पिछली बार के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को इस बार ज्यादा वोट मिले हैं, जो इसी को दर्शाते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीन कृषि कानूनों को भी हार का कारण मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं था.
ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव हारने पर बोले अभय चौटाला, 'BJP ने किया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग'
बरोदा विधानसभा के विकास पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इलाके के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. सरकार ने जो घोषणाएं पहले की हैं, उन्हें तेजी से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा अगर नवनिर्वाचित विधायक इंदूराज भी कोई विकास का काम लेकर आते हैं तो उसे भी पूरा किया जाएगा.