चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को होने में महज अब चंद दिन ही रह गए हैं. सभी पार्टियां इस चुनाव को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी-जेजेपी, कांग्रेस और इनेलो के सभी बड़े नेता इन दिनों बरोदा हलके में ही डेरा जमाए हुए हैं. इतना ही नहीं, सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
बरोदा उपचुनाव को लेकर सीएम मनोहर लाल ने गठबंधन की जीत का दावा किया है. सीएम ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि बरोदा की जनता में इस बार बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को लेकर बहुत उत्साह है और ये भी कहा कि बरोदा के युवाओं ने योगेश्वर को अपने चहेते उम्मीदवार के रूप में स्वीकार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि वो बरोदा हल्के में काफी सभाएं कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जनता के अंदर काफी उत्साह देखा. सीएम ने कहा कि मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि बरोदा में हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि इस बार योगेश्वर दत्त बरोदा उपचुनाव जीतने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पलवल: जेजेपी नेता से मांगी फोन पर 50 लाख की रंगदारी
मुख्यमंत्री ने जेजेपी और बीजेपी के बीच हुई बैठक में विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जेजेपी और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक है. दोनों के बीच कोई भी विरोध नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे जाने के बाद विरोध हुआ है तो उसमें जरूर शरारती तत्व होंगे, जिसे कांग्रेस ने भेजा होगा. जेजेपी और बीजेपी के बीच जो सभाएं हुईं थी वो सही रही.