चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना और लोक निर्माण विभाग की 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य के जलभराव वाले क्षेत्रों के पानी की निकासी सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक करने के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं तैयार करें, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल सुलभ कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसके बाद सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध होगा. इसको लेकर हरियाणा में पेयजल एंव सिंचाई की कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाले पानी को जगह-जगह तालाब बनाकर रोका जाएगा. इससे अलावा जेएलएन फीडर की क्षमता बढ़ाने, गुरुग्राम मेवात फीडर कैनाल और हांसी ब्रांच की क्षमता बढ़ाने के कार्य भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें :CM ने इन 17 जिलों को दी 46 स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात, यमुनानगर सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन
हरियाणा में सिंचाई एवं जल परियोजनाओं से भूजल संकट वाले क्षेत्रों में निजात मिलेगी. इंडस्ट्री और किसानों को भी पानी मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि झज्जर में जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य, गुरुग्राम वाटर सर्विस चैनल की रिमोडलिंग, करनाल में मुनक हैड से खुबडु तक कंक्रीट लिंक, गुरुग्राम के धनवापुर व बहरमपुर में एसटीपी की क्षमता बढाना, फतेहाबाद के गोरखपुर वाटर कन्वेंस सिस्टम का विकास करना और यमुनानगर में डब्लूजेसी कैनाल की रिमोडलिंग के कार्य करोड़ों रुपए की राशि से किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद का बेहतरीन नेटवर्क बनाने के लिए इस रूट पर मेट्रो, रेल व फास्ट रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी. इसके लिए गुरुग्राम में 28 किलोमीटर के मेट्रो रेल नेटवर्क पर जीएमडीए एक माह में सिविल कार्य शुरू करेगा. रेजांगला चौक से सेक्टर 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय कलेखां से पानीपत तक रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट हेतू धनवापुर में 100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही चंदु बुढेडा में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जून में शुरू किया जाएगा. फरीदाबाद के प्रतापगढ़ व मिर्जापुर में बनाए जाने वाले एसटीपी का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा, फरीदाबाद रोड से एनएच-48 गुरुग्राम तक 845.54 करोड़ रुपए की लागत से दक्षिण पेरिफेरल रोड का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :'हरियाणा एक- हरियाणवी एक' के मंत्र पर हो रहा प्रदेश का विकास -सीएम मनोहर लाल