चंडीगढ़:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार पर एससी विरोधी होने का आरोप लगाया है. सुरजेवाला का कहना है कि कैग रिपोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि दलित छात्रों को मनोहर लाल सरकार वजीफा सूची से लगातार बाहर कर रही है. इसी पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम ने कैग रिपोर्ट को ज्यादा तवज्जो ना देते हुए मीडिया से कहा कि सीएजी रिपोर्ट क्या कहती है इस बात की उन्हें अभी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार व्यवस्था को सुचिता के साथ पालन करेगी. मुख्यंमत्री ने कहा कि पहले कोई गलत बात हुई है तो उसको ठीक किया जाएगा.
रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को बताया दलित विरोधी, सीएम ने दिया जवाब ये भी पढ़ें-किसानों को मंडियों में अब एमएसपी से ज्यादा दाम मिल रहा है: दुष्यंत चौटाला
सीएम ने कहा कि अगर कोई अनियमितताएं सामने आती है तो इनको ठीक किया जाता है. सीएम ने कहा किसी पैमाने के चलते अगर ज्यादा व्यक्ति 10 साल पहले कोई लाभ ले गए और वो आज भी लेते रहें ये कोई बात नहीं है, मगर पॉलिसी के तहत हर पात्र को लाभ मिले ये हमारी जिम्मेदारी है.
कोरोना के बढ़ते मामलों पर क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि हम कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बना रहे हैं. 31 मार्च तक इस पूरी स्थिति को ऑब्जर्व किया जाएगा. सीएम ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग रखें और कोविड नियमों का पालन करें. होली मिलन के कार्यक्रम में भी लोगों से अपील है भीड़ ना करें, कम संख्या और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम करें.
ये भी पढे़ं-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 1400 करोड़ की 163 परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास