चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज विश्व जल दिवस के अवसर पर केंद्रीय भूजल बोर्ड, उत्तर पश्चिम क्षेत्र चंडीगढ़, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा की भूजल प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से 31 मार्च, 2022 तक तैयार की गई हरियाणा की गतिशील भूजल संसाधन क्षमता रिपोर्ट भी जारी की. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि 2023 की भी बधाई देते हुए कहा कि नववर्ष प्रदेश के लोगों में सुख समृद्धि लेकर आए व प्रदेश में शांति एवं भाईचारा बना रहे.
सीएम मनोहर लाल ने विश्व जल दिवस के अवसर पर भी प्रदेश के लोगों को संदेश देते हुए जल संरक्षण की महत्ता एवं इसके उपयोग की उचित व्यवस्था अपनाने का आह्वान भी किया. उन्होंने जल संरक्षण में लगे सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग व अन्य हितधारकों को भी बधाई देते हुए कहा कि जल संरक्षण आने वाले समय की आवश्यकता है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हर स्तर पर जल का समुचित उपयोग करने पर अभी से बल देना होगा. ऐसा करके हम भावी पीढ़ी के लिए जल बचा सकेंगे.