हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों को बड़ी राहत: सीएम ने जारी की 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि, मार्च-अप्रैल में बारिश से खराब हुई थी फसलें - किसानों को मिला मुआवजा

मार्च-अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल 70 प्रतिशत तक खराब हो गई. बुधवार को हरियाणा के सीएम ने 18 जिलों के किसानों के खाते में 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भेजी है.

haryana cm manohar lal
haryana cm manohar lal

By

Published : May 31, 2023, 7:37 PM IST

चंडीगढ़: मार्च-अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल 70 प्रतिशत तक खराब हो गई थी. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है. सीएम मनोहर लाल ने एक क्लिक से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से किसानों के खातों में मुआवजा राशि को सीधा ट्रांसफर किया है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल मौजूद रहे.

हरियाणा के 67 हजार 758 किसानों के खातों में 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भेजी गई है. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने फसल क्षति का विशेष सर्वेक्षण किया था, जिसके अनुसार 18 जिलों में 2.09 लाख एकड़ में फसल की क्षति दर्ज की गई थी. गेहूं, सरसों और तोरिया फसलों के लिए 67,758 किसानों को 181 करोड़ रुपये की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में जारी की जा रही है.

मनोहर लाल ने कहा कि संबंधित अधिकारी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा दिया जा सके. मनोहर लाल कहा कि वे दिन गए जब किसान अपना मुआवजा पाने के लिए वर्षों इंतजार करते थे. वर्तमान राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए ये सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर मुआवजा मिले.

उन्होंने कहा कि ई क्षतिपूर्ति पोर्टल फसल नुकसान के समय आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि 'मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए किसान के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाती है. इसके लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के अलावा और कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें- वाटर सेस और SYL के मुद्दे पर 5 जून को मिलेंगे हरियाणा-हिमाचल के CM

मुख्यमंत्री ने हाल ही में बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रभावित गांवों का दौरा किया था और किसानों को मई के महीने में मुआवजे की राशि जारी करने का वादा किया था. ये पहली बार हुआ है कि किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में मिली है, जबकि पहले उपायुक्तों के माध्यम से ये राशि दी जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details