चंडीगढ़:प्रधानमंत्री की ओर से तीन कृषि कानून वापस (Three Farm Laws Repealed) लेने के फैसले के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Cm Manohar Lal) ने पत्रकार वार्ता कर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (pm modi on farm laws) ने किसानों की मांगों को मानते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन खत्म करने के लिए सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए बनाए गए थे, लेकिन कई किसान नेताओं को इन पर ऐतराज था. जिस वजह से यह गतिरोध पैदा हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए और इस गतिरोध को खत्म करने के लिए खेती कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की मांगें मान ली है. इसलिए किसानों को अब प्रदेश में आंदोलन खत्म कर अपने घरों को लौट जाना चाहिए. जो भी किसान सीमाओं पर बैठे हैं, उन्हें सीमाएं खाली कर देनी चाहिए. इससे आम जनता को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. किसान प्रदर्शन छोड़ कर अपने घर जाएं और अपने खेतों में काम करना शुरू करें.
ये पढ़ें-Three Farm Laws Repealed: तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के ऐलान पर सिंघु बॉर्डर पर किसानों का जश्न
पीएम मोदी की बात पर विश्वास करना चाहिए-सीएम मनोहर लाल
सीएम ने कहा कि कई किसान नेता अभी भी अपना प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं है. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की बात पर विश्वास करना चाहिए. इसमें अविश्वास की कोई जगह नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बेहतरीन छवि वाले व्यक्ति हैं. प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते भी हैं. सीएम खट्टर ने जानकारी दी कि इस महीने होने वाले लोकसभा सत्र में कानूनों को वापस ले लिया जाएगा. अब तो विपक्ष के नेता भी किसानों को वापस लौटने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान भी सुना है. जिसमें वह भी किसानों को घर लौटने के लिए कह रहे थे.
ये पढ़ें-तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत
एमएसपी के लिए बनेगी कमेटी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की एमएसपी कानून (cm manohar lal on msp) की मांग को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया है कि हम एमएसपी (msp farm laws) को लेकर एक कमेटी बनायेंगे. जिसमें किसान नेता, राज्य सरकारों से आए हुए लोग, केंद्र सरकार के लोग, कृषि वैज्ञानिक शामिल किए जाएंगे और उन से चर्चा के बाद एमएसपी पर भी फैसला जल्द किया जाएगा.
बता दें कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस (Pm Modi On Farm Laws) लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि हम किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है.