गुरुग्राम:कुलदीप बिश्नोई पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो बातें निकलकर सामने आ रही है वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर हरियाणा का कोई शख्स इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले में एजेंसियां अपनी जांच कर रही है.
आयकर विभाग की जांच में कुलदीप बिश्नोई के काले धन के खुलासा पर CM ने दिया ये रिएक्शन
सीएम मनोहर लाल ने कुलदीप बिश्नोई पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है.
सीएम मनोहर लाल
छापेमारी में हुए कई बड़े खुलासे
कुलदीप बिश्नोई पर हुई आयकर विभाग की कार्रवाई से कई बड़े खुलासे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को बिश्नोई परिवार के 200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला है. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान ये भी पता चला है कि परिवार का एक सदस्य कैरेबियन द्वीप की नागरिकता लेने की भी कोशिश कर चुका है.
Last Updated : Jul 29, 2019, 6:28 PM IST