चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा करने के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसमें छोटा उद्योग एमएसएमई, कुटीर उद्योग पर फोकस किया गया है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा अनुमान है कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में से कुल यूनिट का 1 प्रतिशत भी हरियाणा को मिलता है तो 3 हजार करोड़ रुपये हमें मिल जाएंगे. इससे प्रदेश में 50 हजार यूनिट को लाभ होगा. 30 हजार एमएसएमई को लाभ मिलेगा. इस पैकेज से हरियाणा के विकास को गति मिलेगी.
बढ़ते कोरोना के मरीजों पर सीएम ने जताई चिंता
साथ ही हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की स्तिथि 20 अप्रैल तक ठीक थी. मई का पहला सप्ताह अच्छा नहीं रहा. दिल्ली से सटे 4 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े. मंगलवार को एक साथ 50 केस बढ़े जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय हैं, लेकिन आसपास के राज्यों से स्थिति ठीक है.