हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'20 लाख करोड़ के वित्तीय पैकेज से विकास को मिलेगी गति'

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा की गई है. इस पैकेज से हरियाणा के एमएसएम को काफी लाभ होगा. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लाभ हरियाणा के 30 हजार एमएसएमकी को मिलेगा.

cm manohar lal press conference in chandigarh on 20 lakh crore package
cm manohar lal press conference in chandigarh on 20 lakh crore package

By

Published : May 13, 2020, 10:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा करने के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसमें छोटा उद्योग एमएसएमई, कुटीर उद्योग पर फोकस किया गया है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा अनुमान है कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में से कुल यूनिट का 1 प्रतिशत भी हरियाणा को मिलता है तो 3 हजार करोड़ रुपये हमें मिल जाएंगे. इससे प्रदेश में 50 हजार यूनिट को लाभ होगा. 30 हजार एमएसएमई को लाभ मिलेगा. इस पैकेज से हरियाणा के विकास को गति मिलेगी.

बढ़ते कोरोना के मरीजों पर सीएम ने जताई चिंता

साथ ही हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की स्तिथि 20 अप्रैल तक ठीक थी. मई का पहला सप्ताह अच्छा नहीं रहा. दिल्ली से सटे 4 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े. मंगलवार को एक साथ 50 केस बढ़े जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय हैं, लेकिन आसपास के राज्यों से स्थिति ठीक है.

'एक लाख से ऊपर प्रवासी भेजे गए'

इस दौरान मजदूरों के पलायन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 28 ट्रेन और 2 हजार बसों में 1 लाख से ऊपर प्रवासियों को भेजा जा चुका है. सरकार ने सभी प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए 100 ट्रेन और 5 हजार बसों की व्यवस्था की है. किसी भी प्रवासी से एक रुपये भी किराया नहीं लिया जा रहा है. सभी को सुरक्षित उनके घर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इस दौरान सीएम ने कहा कि फसल खरीद पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. हमने बाजरा, मक्का और दालों की खरीद की भी घोषणा की है. किसान की पेमेंट देरी से होने का मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन सभी किसानों की पूरी पेमेंट की जाएगी. फसल खरीद प्रक्रिया में आढ़तियों को मनाने में भी समय लगा. आढ़ती अपना पैसा काटकर हमारे पूल एकाउंट में डालता है. आज की तारीख में 2 हजार करोड़ रुपये किसानों को जा चुके हैं. जल्द 3900 करोड़ जाने के बाद, आज शाम तक 5900 करोड़ किसानों के खातों में चला जाएगा. सभी किसानों का 5 से 6 दिन में पूरा पेमेंट हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details