चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को मिडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बजट सत्र को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. जिसके बाद 2 दिन राजपाल के अभिभाषण पर चर्चा रहेगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे.
उन्होंने कहा कि बजट सत्र में लोकसभा की तर्ज पर अवकाश पीरियड होगा. उन्होंने कहा कि इस बार बजट की बारीकियों का अध्यनन भी होगा. इसमें किन बिंदुओं पर बदलाव की आवश्यकता है, ये माननीय सदस्य अलग-अलग कमेटियों के साथ मीटिंग कर इस पर मंथन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद कमेटियां वित्त मंत्री के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगी. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 16 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी. 16 से 21 मार्च तक बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
बिजनेस एडवाइजरी की बैठक में बजट सत्र की अवधि तय होगी, कितनी बढ़ाई जानी है, इस पर बैठक में फैसला होगा. स्पीकर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की अधिकृत भाषा हिंदी है, किन्ही वजहों से कामकाज में हिंदी का इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ. हमने फैसला लिया है, कि कामकाज हिंदी में ही होगा. नेवा की साइट पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में देख सकते हैं. अधिकृत रूप से अब हिंदी में काम शुरू हो जाएगा.