चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश कर दिया है. बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में कृषि स्टार्टअप्स बनाने पर सरकार का जोर, मिलेट्स के लिए भारत को वैश्विक हब बनाने पर जोर दे रही है. अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. इससे पहले इसकी सीमा 5 लाख रुपये की थी. वहीं, केंद्रीय बजट 2023 पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रतिक्रिया दी है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा. यह केवल बजट नहीं है, बल्कि भविष्य के भारत के अमृत काल का विजन पत्र भी है.यह देशवासियों को नई ऊर्जा देने वाला सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी बजट है. सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में यह अहम योगदान देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प इस बजट के हर पहलू में नजर आता है.
सीएम मनोहर लाल ने इस बजट को अमृत काल का यह पहला और क्रांतिकारी बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस हर वर्ग का ख्याल रखकर बजट तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि युवा, महिला, किसान, उद्यमी, मजदूर इन सभी वर्गों को बजट का फायदा होगा. सीएम ने कहा कि 7 लाख तक कर में छूट मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट अंत्योदय का लक्ष्य हासिल करने में मील का पत्थर सिद्ध होग.