चंडीगढ़:किसान आंदोलन में पकड़े गए संदिग्ध युवक के मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से इस मामले में पूछताछ की जा रही है और पूछताछ से पहले कुछ भी कहना उचित नहीं है. सीएम ने कहा कि पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ के बाद ही कोई आधिकारिक बयान दिया जाएगा.
बता दें, दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दैरान किसान नेताओं ने शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है. किसानों ने इस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कराई.
'किसानों और पुलिस में हिंसा करवाने की थी योजना'
इस संदिग्ध ने बताया है कि उसे दो जगह हथियार दिया है, एक माखन भोग के पास, एक गली में, जैसे ही 26 जनवरी को ये किसान बढ़ने की कोशिश करेंगे. उसमें हम रोकने के लिए पहले शूट करेंगे, अगर ये तब भी नहीं रुकते तो इनके घुटनों में शूट करने का ऑर्डर मिला है. पीछे से जो हमारी टीम होगी, उसमे 10 लड़के होंगे, वो पीछे से शूट करेंगे, तो पुलिसवालों को ये लगेगा कि दिल्ली में किसानों ने ये चलाया है.
26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सीएम का बयान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ने कहा है कि जिस प्रकार की सामान्य सुरक्षा व्यवस्था होती है उसी तरह के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आएगी. सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी अपनी-अपनी जगह पर कार्यक्रम करेंगे. योजना और निर्धारित स्थान से बाहर जाकर किसी को कोई कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढे़ं-26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध