चंडीगढ़:चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में प्री-बजट बैठक हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ-साथ मुख्य सचिव और तमाम प्रशासनिक सचिव भी शामिल हुए. इस बैठक में अगली बजट को लेकर मंथन हुआ और साथ ही पिछले वर्ष के बजट में की गई घोषणाओं का भी मूल्यांकन किया गया. वहीं, प्री बजट बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रदेश का पहला अमृत काल का बजट होगा. सरकार आर्थिक सीमाओं को ध्यान में रखकर बजट बनाएगी. वहीं उन्होंने बैठक में कहा कि अंतोदय की भावना को ध्यान में रखकर बजट बनेगा. यानी बैठक में साफ तौर पर मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है, कि इस बार का बजट समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए होगा.
बैठक के बाद सीएम ने दी जानकारी: वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, इस महीने केंद्र का बजट एक फरवरी को आया और 20 फरवरी को हरियाणा बजट सत्र शुरू होगा. बैठक में विभिन्न विभागों सचिव और मंत्रिमंडल के साथी बैठे थे. पिछले सालों की योजना जो चल रही है, किसको कितना बढ़ाना है इस पर चर्चा हुई. लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं होता. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक सब सुझाव आ जाएंगे.
बजट से पहले बैठक का दौर जारी:साथ ही उन्होंने जानकारी दी की कल यानी बुधवार, 8 फरवरी को हमारी सांसदों के साथ भी बैठक है. केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज भी एसोसिएट किये जाएंगे. उसी तर्ज पर हरियाणा में 6 मेडिकल कॉलेज है, उनमें भी नर्सिंग कॉलेज बनाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में जो योजनाएं हैं हम उनका लाभ लेंगे.
20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा बजट सेशन: उन्होंने कहा कि 20 तारीख से हरियाणा का बजट से शुरू होगा और बीएसी की बैठक में तय होगा. उन्होंने कहा कि गरीब के हित का बजट पेश किया जाएगा. हर वर्ग के लिए हर विभाग में योजनाए बनाई जा रही है. केंद्र से ज्यादा से ज्यादा सहायता लेकर एक अच्छा समाजहित का बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में आरआरटीएस के 3600 करोड़ का सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा. वेस्ट टू वेल्थ के संयंत्र लगाकर भी सरकार आगे बढ़ेगी. सीएम ने कहा कि गरीब और वंचितों के लिए बजट हो इस पर सरकार काम कर रही है. अंत्योदय की भावना से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचे, इसको ध्यान में रखकर बजट बनाया जाएगा.
14 फरवरी को हरियाणा आएंगे अमित शाह: कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद की कार्रवाई नहीं चलने देने और राहुल गांधी द्वारा आज किए गए सरकार पर हमले के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी व्यवस्था को रोकना सही नहीं है. अमित शाह के हरियाणा दौरे पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 14 फरवरी को करनाल आएंगे. वहीं, सहकारिता विभाग का भी एक कार्यक्रम रखा गया है उसमे भी अमित शाह शिरकत करेंगे.