चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बतौर वित्त मंत्री चौथी बार मुझे बोलने का मौका मिल रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में घोषणा करते हुए कहा कि विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत अब विधायक 2 करोड़ रुपये की राशि गांवों के साथ-साथ शहरों में भी खर्च कर सकेंगे. अब इस योजना को भी विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना कहा जाएगा.
इस योजना के तहत विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक नोडल अधिकारी होंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी यूसी समय पर नहीं देता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि हिसार जिला के गांव बालसमंद में बनने वाले कन्या महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोलने की घोषणा के अलावा वर्ष 2023-24 में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे.
इस दौरान सीएम ने कहा कि बहुत से स्टेक होल्डर्स के साथ बजट पर चर्चा हुई है. 700 सुझाव हमारे पास आए थे, जिसमें से 68 सुझावों को इसमें जोड़ा गया है. सीएम ने कहा राजनीति से ऊपर उठकर भी काम करना होता है. सीएम ने कहा कि, हमने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की शुरुआत की. जमीन में पानी बचाने की बात की. हर साल एक मीटर पानी नीचे जा रहा है. अगर आज नहीं संभले तो बड़ी मुसीबत आने वाले समय में होने वाली है.
सीएम ने कहा कि, पर्यवरण पर हमने ध्यान दिया है, इसमें गति बढ़ाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि आज प्राकृतिक खेती की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोविड के समय के चलते 2 साल नुकसान हुआ है. सीएम ने कहा कि 4 वर्षों का काम हमें 2 वर्ष में ही करना होगा, इसके लिए हमने स्पीड डबल की है. सीएम ने कहा कि जब व्यवस्था परिवर्तन होता है तो कई बार परेशानी भी सामने आती है.
उन्होंने कहा कि, परिवार पहचान पत्र का सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन शुरू किया. दुनिया में भी कहीं ऐसा परिवर्तन नहीं हुआ. सरकार का शॉर्टकर्ट से सीधा संपर्क गरीब के परिवार से हो. मेरी फसल मेरा ब्यौरा की शुरुआत की इसका लाभ आज मिल रहा है. हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल बनाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. सीएम ने कहा कि इसमें एक कठिनाई आ रही है जो बीच का सिस्टम है जिनको आदत पड़ी थी उनके कारण सिस्टम हिला है. सीएम ने कहा सिस्टम को हमने पारदर्शिता लाने के लिए बदला है. हमारे सरपंच बंधु इसी बात का विरोध कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि लाखों रुपये खर्च करके आये हैं.
सीएम ने कहा व्यवस्था को बदलने के लिए हमने कोई लिहाज नहीं किया है, कोई गतिरोध आएगा तो भी हम नहीं हटेंगे. सीएम ने सदन में कहा कि हमने जो प्रथमिकताएं बनाई हैं, उसके तहत काम करते रहेंगे. प्रदेश में अवैध कॉलोनियों की संख्या बढ़ रही है. गरीब आदमी को मकान मिले इसके लिए प्रदेश में आवास के लिए नई योजना लाने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि नगर निगम, परिषद और पालिकाओं को उनका फंड जारी किया गया है. 2 प्रतिशत हमारे पास रहेगा. 2 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी जो पहले शहरों में होता था, अब ग्रामीण एरिया में भी बहुत महंगी होने लगी है. सीएम ने बिजली रिकवरी का भी 2 प्रतिशत देने का ऐलान किया.
सीएम ने कहा कि, जिला परिषदों को पंचायती राज में स्कूलों की बिल्डिंग की मरम्मत का काम, मंदिर व श्मशान घाट का काम, स्ट्रीट लाइट और मिडडे मील का सौंपा है. उन्होंने कहा कि पंचायत समितियों को भी पर्याप्त बजट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए बहुत कुछ किया है. सीएम ने कहा कि सैलरी एचकेआरएन में आने पर बढ़ाई है. पूरे देश में 1 लाख 12 हजार के बीपीएल के लेवल को उठाकर 1 लाख 80 हजार किया है. सदन में सीएम ने कहा कि पारदर्शी भर्ती हमारे लिए बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में 672 लोगों को पकड़ा है.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ट्रांसफर ऑनलाइन हो जाए इस सुविधा को शुरू किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में ऑडिट का सिस्टम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि अगले साल ऑडिट विभाग को और बढ़ाने जा रहे हैं. भ्रष्टाचार चोट मारने का काम कर रहे हैं. इसके लिए इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट पुलिस में बनाया है. सीएम ने नेता प्रतिपक्ष के सावल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो बजट के ऋण को लेकर आकंड़े रखे हैं. 22 नवम्बर 2022 को कहा कि 3 लाख 83 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है. फिर उनकी तरफ से कहा गया कि 4 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है. 23 फरवरी को उन्होंने कहा कि 4 लाख ऋण प्रदेश पर हो गया है. कर्ज लेकर घी पीने का काम हो गया है. सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देकर 3 लाख 19 हजार करोड़ का कर्ज बताया. सीएम ने कहा कि झूठ भी बोला है तो उसपर भी कायम रहना चाहिए.
सीएम ने कहा पब्लिक डेट का फिगर अलग है और पब्लिक डेट व अन्य लायबिलिटी अलग है. सीएम ने कहा पब्लिक डेट में पांच चीजें आती हैं. उन्होंने कहा कि स्टेट पब्लिक इंटरप्राइज के आंकड़े अलग होते हैं. पब्लिक इंटरप्राइज का 2014-15 का 69 हजार 922 करोड़ है, जबकि 47 हजार 215 करोड़ आ चुका है. जो कि वर्तमान में कम हुआ है.
सीएम ने कहा कि बिजली विभाग भी लगातार फायदे में है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट से पैसा आता है ऐसा नहीं है, जो सुविधाएं हम दे रहे हैं उससे इन्वेस्टमेंट आ रहा है. इन्वेस्टमेंट में हम तीसरे नम्बर पर हैं. पहले नंबर पर कर्नाटक, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर हम हैं. प्रति व्यक्ति इन्वेस्टमेंट 90 रुपये है. सीएम ने कहा कि अगर पहले सुधार कर लिया होता तो आज सुधार होता, मगर आपने कांटे कई छोड़ दिए.
सीएम ने कहा कि कृषि की उपज का 3.9 प्रतिशत है. 2021-22 में कृषि का बजट 4001, 2022-23 में 5758, जबकि इस बजट में 7341 है जिसमें 27 प्रतिशत की वृद्धि हमने की है. पड़ोसी राज्यों के मुकाबले केंद्र से हमें ग्रांट कम मिलने का मुद्दा सदन में उठा. सीएम ने कहा कि ये सेंट्रल फाइनेंस कमीशन के अपने फॉर्मूले हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा प्रोग्रेसिव राज्यों को कम ग्रांट मिलेगी. उन्होंने कहा कि, वो भी समय था कि हाईकोर्ट से रोक लगवा दी जाती थी और रेवेन्यू चलता था. 200 करोड़ भी 2014 से पहले सालाना रेवेन्यू नहीं था.
सीएम ने कहा देशभर के ज्यादा प्रांत में NPS लागू है, लेकिन कुछ राज्यों में चुनावी फायदे के लिए OPS शुरू की गई है. 10 हजार करोड़ रुपये साल का NPS में अगले सालों में जाने वाला है. गरीब परिवार को हर सुविधा मिले ये हमारी कोशिश है. सीएम ने कहा कि गरीब परिवारों को बीपीएल में जोड़े रखना नही है बल्कि उनकी आय बढ़ाकर उनको आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रुपये सालाना विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के लिए मिलेंगे
ये भी पढ़ें:हरियाणा बजट सत्र 2023: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, बारिश से खराब फसलों की करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी