हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Budget 2023: CM बोले- सभी महत्वपूर्ण सुझाव लिए जा चुके हैं, 16 फरवरी से तैयार होगा बजट का खाका

हरियाणा बजट 2023-24 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. बजट को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को को सीएम (CM Manohar Lal on Haryana Budget 2023) ने कहा कि डेवलपमेंट विभाग, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग, रोजगार विभाग समते कई अन्य विभागों से सुझाव लिए गए हैं.

CM Manohar Lal on Haryana Budget 2023
हरियाणा बजट 2023 पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 15, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 9:45 AM IST

हरियाणा बजट 2023 पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

चंडीगढ़: हरियाणा बजट 2023-24 का मुख्यमंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी को विधानसभा में पेश करेंगे. इससे पहले उनकी सभी विभागों और अन्य संगठनों के साथ लगातार प्री बजट मीटिंग जारी है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री ने कई एवं विभागों के साथ फ्री बजट मीटिंग की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज उनकी कई अहम विभागों के साथ बैठक हुई जिसमें स्किल डेवलपमेंट विभाग, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग, रोजगार विभाग आदि शामिल थे. जिसमें इन विभागों से जुड़े अधिकारियों से सुझाव लिए गए.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी लोगों के सुझाव को बजट में समाहित करने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम सुझाव अब लिए जा चुके हैं. अब कल से वित्त विभाग बजट का खाका तैयार करना शुरू कर देगा. अब अगर कोई बहुत महत्वपूर्ण सुझाव होगा सिर्फ वह ही लिया जाएगा. हम एक अच्छा बजट पेश करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंगलवार, 14 फरवरी को करनाल में कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन भी किया गया, जिससे हरियाणा में एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा.

इसके अलावा हरियाणा फॉरेन प्लेसमेंट सेल भी पहले से कार्य कर रहा है. हम विदेशों में वर्क फोर्स एक्सपोर्ट करने की तरफ भी कदम बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हरियाणा में एक्सपोर्ट को नई दिशा मिलेगी और हम देश की अर्थव्यवस्था में हम अपना योगदान कर पाएंगे. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा की योजनाओं को लेकर की गई प्रशंसा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब ने उनकी बातें सुनीं और हम सबको अच्छा लगा.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र में सरकार को घेरने की विपक्ष ने बनाई रणनीति, कांग्रेस विधायक दल की बैठक से किरण चौधरी ने बनाई दूरी!

Last Updated : Feb 16, 2023, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details