चंडीगढ़:चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक की. जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में खास तौर पर 10 करोड़ से ऊपर के टेंडर को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई टेंडरिंग को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ई टेंडरिंग को सफलता पूर्वक करने के लिए जो भी करना होगा करेंगे. जो डिसीजन था वही है. कोई दिक्कत होगी तो समाधान करेंगे.
बता दें कि ई टेंडरिंग के मुद्दे पर सरपंच विरोध जता रहे हैं और उन्होंने कल यानी 1 मार्च को सीएम आवास के घेराव का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा 10 करोड़ से ऊपर के टेंडर फाइनल करने के लिए ये कमेटी बनाई थी. आज इसकी पहली मीटिंग थी, अलग-अलग विभागों के आज 10 प्रोजेक्ट के टेंडर बुलाए गए थे. उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आज बैठक में 157 करोड़ रुपये के 4 टेंडर फाइनल हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नागोसिएशन के जरिए सरकार को 2 करोड़ 62 लाख की बचत हुई है. वहीं 4 टेंडर को डेफर किया है, जो अगली मीटिंग में आयेंगे और 2 रद्द किए हैं.