चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को इस महामारी के दुष्प्रभाव से बाहर निकालने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की थी जिसे अब बढ़ाकर लगभग 24 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. हमें अपनी योजनाएं इस ढंग से बनानी होंगी, ताकि इस पैकेज का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हर स्टेट्समैन की इच्छा होती है कि देश कैसे आत्मनिर्भर बने. संयोग से इस समय देश में ऐसा नेतृत्व है जिसने 'मैं, मेरा और हमारा' की सोच से ऊपर उठकर देश की चिंता की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसे अभियान शुरू किए हैं.
ये भी पढे़ं-कृषि कानून को लेकर राज्यसभा में दीपेन्द्र हुड्डा और नरेन्द्र तोमर में तीखी बहस
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें रोजगार बढ़ाने, आर्थिक स्थिति मजबूत करने, इज ऑफ डूइंग बिजनेस और इज ऑफ लिविंग की दिशा में कार्य करना होगा. उन्होंने हरियाणा बजट 2021-22 के मद्देनजर 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की समीक्षा बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के प्रशासकीय सचिवों को ऐसी स्कीमें तैयार करने के निर्देश दिए जिससे कि आत्मनिर्भर पैकेज का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके.
मनोहर लाल ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर सिविल अस्पताल में प्राइवेट रूम हों और इनकी संख्या बढ़ाने के साथ-साथ इनमें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता भी बढ़ाई जाए. इससे लोग प्राइवेट अस्पतालों में ना जाकर सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता देंगे. इसके अलावा, सभी सिविल अस्पतालों में नागरिकों को आईसीयू की सुविधा भी मुहैया करवाई जानी चाहिए.