हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने की अमित शाह से मुलाकात, कोरोना और हिसार मामले पर हुई चर्चा - manohar lal hisar farmers lathicharge

रविवार को हिसार में किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव हुआ. अगले ही दिन सीएम मनोहर लाल नई दिल्ली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन से जुड़ी हर गतिविधी की जानकारी उन्हें दी.

CM Manohar Lal met Union Home Minister Amit Shah in new delhi
CM Manohar Lal met Union Home Minister Amit Shah in new delhi

By

Published : May 17, 2021, 10:46 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान अमित शाह के निवास स्थान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. सीएम मनोहर ने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि काफी लंबे समय से दोनों शीर्ष नेताओं से भेंट नहीं हुई थी, आज की मुलाकात पर उन्होंने दो विषयों कोविड-19 महामारी व इसको लेकर तैयारियों पर ही चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें-हिसार बवाल: किसानों के 'शक्ति प्रदर्शन' के आगे झुका प्रशासन, हिरासत में लिए गए सभी किसान रिहा

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर जो भी चल रहा है, उसके बारे में भी अवगत कराया गया है. इस विषय में विचार विमर्श के बाद जिस तरह से आगे बढ़ना है वो हमें बताया जाएगा हम आगे उसी तरह से बढ़ेंगे. वहीं हिसार विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा विषय शीर्ष नेताओं के सामने रख दिया गया, वो इस बात से सहमत हैं कि इस प्रकार के काम का विरोध करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें-लाठीचार्ज का विरोध: हरियाणा में किसानों ने दो घंटे तक जाम रखे सभी हाईवे

सीएम ने ये भी बताया कि केंद्रीय नेतृत्व को ये भी जानकारी दे दी गई है कि रविवार शाम को किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत हुई और किसानों ने आगे के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए वैक्सीनेशन के इंतजाम की भी जानकारी केंद्रीय स्तर पर दी गई है. उन्होंने कहा कि हम धैर्य रखकर आगे बढ़ेंगे और तमाम चीजों का कोई न कोई हल निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details