नई दिल्ली/चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल ने आज दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की. रेल मंत्री से बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा से रेलवे प्रोजेक्ट जो लंबित हैं और जिन पर काम चल रहा है उन सभी प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री से चर्चा हुई है. छह प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री से चर्चा की है.
सीएम ने बताया कि पंचकूला के रेलवे स्टेशन का चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकास होगा. करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है. करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को बनाया जाएगा उसकी डीपीआर बनेगी. उस पर काम शुरू करेंगे.
इसके अलावा कैथल में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनेगा. चार किलोमीटर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनेगा, उस पर सहमति हो गई है. रोहतक में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के नीचे जो सड़क है उस सड़क को पीडब्ल्यूडी बनाएगा ये सहमति हो गई है.
सुनिए सीएम मनोहर लाल का बयान ये भी पढ़ें-निकिता मर्डर केस: आरोपी तौसीफ ने याचिका दायर कर पुलिस कमिश्नर पर लगाया पक्षपात का आरोप
वहीं कलानौर में भिवानी हरिद्वार रेल का हाल्ट बनेगा, एक साल के लिए मंजूरी मिल गई है. पैसेंजर के हिसाब से आगे की अनुमति मिलेगी. रोहतक के सैड को लाली गांव में शिफ्ट करने पर सर्वे करवाया जाएगा.
वहीं कल किसान संगठनों और केंद्र सरकार की होने वाली बैठक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 9-10 दौर की बातचीत हुई है, बातचीत आगे बढ़ रही है, अपेक्षा यही है कि कोई सार्थक हल निकाला जाएगा. 26 जनवरी पर किसानों ने आश्वासन दिया है कि हम किसी तरह का व्यवधान नहीं डालेंगे.
सीएम ने कहा कि 26 जनवरी का पर्व राष्ट्रीय पर्व है हम सभी के लिए है. मैं सभी से अपील करता हूं जो व्यक्ति जहां है अपने-अपने संगठन के हिसाब से राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम सभी को करने चाहिए. किसी के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करना उचित नहीं है. किसान देशभक्त होता है, ऐसा कुछ नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें-आम बजट में केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ की अतिरिक्त सहायता मांगी है: सीएम मनोहर लाल