चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) और केन्द्रीय पर्यावरण और श्रम एवं रोजगार भूपेंद्र यादव (Environment Minister Bhupender Yadav) से मुलाकात की और हरियाणा से जुड़ी हुई विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की. दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हरियाणा के जिन इलाकों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की लाइन नहीं पहुंची है उन इलाकों में छूट देने को लेकर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा की है. हरियाणा सरकार की इस मांग को केंद्रीय मंत्री ने मान लिया गया है और जल्द ही इसके आर्डर निकाल दिए जाएंगे. गौरतलब है कि एनजीटी (NGT) ने कई जगहों पर सीएनजी और पीएनजी जरूरी कर दी है. ऐसे में हरियाणा में कई जगह सीएनजी और पीएनजी की लाइन नहीं है तो ऐसे इलाकों को छूट दिलवाने के लिए बात की गई.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जांच के लिए किया गया टीमों का गठन