दिल्ली/चंडीगढ़: सूबे के मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्रीय वन एंव पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सीएम ने हरियाणा से जुड़े के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है. इस चर्चा के बाद सीएम करनाल के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि पिछले 3 दिनों से सीएम दिल्ली में ही थे. अपने दिल्ली दौरे के दौरान शुक्रवार को उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की थी. बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने जल्द बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी केंद्रीय स्तर पर तय करेगी कि कौन बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालेगा.