हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात - Manohar Lal Prakash Javedkar met

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

cm manohar lal meet central minister prakash javedakar
cm manohar lal meet central minister prakash javedakar

By

Published : Jul 11, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:40 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: सूबे के मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्रीय वन एंव पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सीएम ने हरियाणा से जुड़े के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है. इस चर्चा के बाद सीएम करनाल के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि पिछले 3 दिनों से सीएम दिल्ली में ही थे. अपने दिल्ली दौरे के दौरान शुक्रवार को उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की थी. बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने जल्द बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी केंद्रीय स्तर पर तय करेगी कि कौन बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग चुकी है. फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लगभग तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details