चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार देर शाम राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सीएम किसानों के मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलें हैं.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से किसानों के हंगामे को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अचानक अमित शाह से मिलने का प्रोग्राम बनाया और गुरुग्राम से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद सीएम मनोहर लाल दिल्ली से सीधा हिसार के लिए रवाना हो गए हैं.
किसान आंदोलन: सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात ये भी पढ़िए:किसान आंदोलन : अमित शाह की अपील, सरकार बातचीत के लिए तैयार
गौरतलब है की पिछले 3 दिनों से हरियाणा-पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है जिसके बाद सरकार बैक फुट पर आ चुकी है. फिलहाल हजारों लाखों की संख्या में किसान हरियाणा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डेरा डाले बैठे हुए है और कृषि कानून को लेकर सरकार से बातचीत करने के लिए कह रहे हैं.
किसान आंदोलन को देखते हुए मनोहर सरकार की भी चिंता बढ़ी हुई है और वो किसानों को समझाने की कोशिश करने में लगी है लेकिन किसानों की बस एक ही मांग है की सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लें.