चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से राज्य की भू-संपत्तियों के संबंध में की जा रही मैपिंग की परियोजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया के लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गिरीश कुमार के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से राज्य की भू-संपत्तियों की हो रही मैपिंग के काम को लॉकडाउन अवधि के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देर्शों की अनुपालना में सरकार से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर, इसे ग्रीन जोन वाले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर जिलों में आरम्भ करवाना सुनिश्चित करें.
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन संपत्तियों का पहले चरण का सर्वे पूरा हो गया है तथा इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साथ तालमेल कर डैश बोर्ड विकसित करवाया जाए. जिस पर वे स्वयं मैपिंग के कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे. मुख्यमंत्री ने अलग से तत्काल निदेशक, भू-रिकॉर्ड नियुक्त करने के निर्देश भी दिए. जब तक निदेशक की नियुक्ति नहीं होती है तब तक सर्वे ऑफ इंडिया के साथ तालमेल अतिरिक्त उप-प्रधान सचिव वी. उमाशंकर करेंगे.