चंडीगढ़: अभी तक शहरी इलाकों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण इलाकों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ग्रमीण इलाकों में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किछ जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने अंतिम व्यक्ति तक कोरोना टेस्टिंग करने के आदेश दिए हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें बनाने के लिए कहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश दिए हैं ग्रामीण इलाकों पर भी फोकस किया जाए और वहां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए.