चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को रन-थ्रू-फाइल (आरटीएफ) प्रणाली को विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि महत्वपूर्ण मुद्दों की फाइलों को जल्द से जल्द निपटाया जा सके.
अधिकारियों के साथ सीएम मनोहर लाल की बैठक
बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने वित्त विभाग के संचालन से संबंधित कार्यप्रणाली और क्रियाकलापों के बारे में आयोजित की गई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
सीएम ने अधिकारियों को दिए जरूरी सुझाव
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि संबंधित विभाग ऐसी महत्वपूर्ण फाइलों के जल्द निपटान के लिए वित्त विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रश्नों के लिए तैयार चेकलिस्ट की सुविधा भी प्रदान करें, ताकि महत्वपूर्ण मुददों की फाइलों को जल्द से जल्द से निपटाया जा सकें.