हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA VIRUS: जनता कर्फ्यू से डरें नहीं, कामयाब बनाएं- सीएम - manohar lal on coronavirus

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देख शनिवार को सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने जिला उपायुक्तों को ये साफ कहा कि लोगों को जागरूक करें और अफवाहों से बचने के लिए कहें.

cm manohar lal meeting with district administration on corona virus in haryana
cm manohar lal meeting with district administration on corona virus in haryana

By

Published : Mar 21, 2020, 11:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दैनिक जरूरतों जैसे किरयाने की दुकानें, पेट्रोल पंप, दवाइयों की दुकाने खुली रहेंगी. जनता को डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने आमजन से अपील की है कि रविवार 22 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाएं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सभी जिला उपायुक्तों, जिला खाद्य नियंत्रकों के साथ राज्य में आवश्यक वस्तुओं के पर्याप्त स्टॉक व इसकी उपलब्धता के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने की आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी आवश्यक वस्तु की कोई किल्लत न हो और आवश्यक वस्तुओं के थोक व परचून दरों में कोई अनावश्यक बढ़ोतरी न हो.

ये भी पढ़ें-CORONA: गुरुग्राम से राहत भरी खबर, 14 विदेशी नागरिकों में से 13 ठीक हुए

इसके अलावा, अगर आवश्यक हो तो सभी जिला उपायुक्त अपने जिलों में ऐसे प्रतिष्ठान जो कि आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़े हुए नहीं हैं, उन्हें बन्द करने के बारे में आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने अनुरोध करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी प्रकार के व्यवसाय से जुड़े हुए लोग अपने कर्मचारियों के छुटटी पर होने की अवस्था में उनके वेतन में कटौती न करें और उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में घबराहट में आकर आवश्यकता से अधिक खरीददारी को रही है. इसलिए जनता को ये यकीन दिलाएं कि आवश्यक सामान की पूर्ति निरंतर होती रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ये सुचिश्चित करेगी कि आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति और परिवहन में किसी भी प्रकार की बाधा न हो और व्यापारियों को सभी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details