चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दैनिक जरूरतों जैसे किरयाने की दुकानें, पेट्रोल पंप, दवाइयों की दुकाने खुली रहेंगी. जनता को डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने आमजन से अपील की है कि रविवार 22 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाएं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सभी जिला उपायुक्तों, जिला खाद्य नियंत्रकों के साथ राज्य में आवश्यक वस्तुओं के पर्याप्त स्टॉक व इसकी उपलब्धता के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने की आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी आवश्यक वस्तु की कोई किल्लत न हो और आवश्यक वस्तुओं के थोक व परचून दरों में कोई अनावश्यक बढ़ोतरी न हो.