अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री को बाथरूम में गिरने से गंभीर चोट आई है. अनिल विज बाथरूम गए थे वहां पर उनका पैर फिसल गया और गिर गए. पैर फिसलने से विज काफी चोटिल हो गए हैं. अनिल विज के चोट लगने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.
अनिल विज की टांग में फ्रैक्चर, अस्पताल जाकर सीएम ने जाना हाल - गृह मंत्री अनिल विज
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बाथरूम में फिसल कर गिर गए हैं, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.
अनिल विज की टांग में फ्रैक्चर
अनिल विज पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं. अनिल विज को इलाज के लिए मोहाली के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि विज के पैर में फ्रैक्चर भी हो गया है और उनका इलाज चल रहा है. गृह मंत्री के चोटिल होने पर उनकी सारी बैठकें रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ना मिले सैनिटाइजर ना हो रही है स्क्रीनिंग, कोरोना का डर खत्म !