चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्र घर बैठे ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने छात्रों के किसी भी प्रवेश संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए पहला शैक्षणिक व्हाट्सएप चैटबॉक्स 'आपका मित्र' भी लॉन्च किया.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल शुरू किया गया है, ताकि छात्र घर बैठे ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी देश या राज्य का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उसके नागरिक कितने शिक्षित हैं.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा हर देश को हर क्षेत्र में विकसित करने में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए हरियाणा में हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि राज्य का प्रत्येक युवा शिक्षित और संस्कारित हो, ताकि वो अपने देश और राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने में योगदान दे सके.