हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने लॉन्च किया ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म, घर बैठे मिलेगा दाखिला - Haryana Educational WhatsApp Chatbox

कोविड-19 महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने पहला शैक्षणिक व्हाट्सएप चैटबॉक्स 'आपका मित्र' भी लॉन्च किया.

CM Manohar Lal launches online admission platform
CM Manohar Lal launches online admission platform

By

Published : Sep 7, 2020, 4:48 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्र घर बैठे ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने छात्रों के किसी भी प्रवेश संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए पहला शैक्षणिक व्हाट्सएप चैटबॉक्स 'आपका मित्र' भी लॉन्च किया.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल शुरू किया गया है, ताकि छात्र घर बैठे ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी देश या राज्य का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उसके नागरिक कितने शिक्षित हैं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा हर देश को हर क्षेत्र में विकसित करने में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए हरियाणा में हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि राज्य का प्रत्येक युवा शिक्षित और संस्कारित हो, ताकि वो अपने देश और राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने में योगदान दे सके.

ये भी पढे़ं-स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार कर रही हरियाणा सरकार: शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा में ये सुनिश्चित करना होगा कि रिसर्च पर अधिक ध्यान दिया जाए और इसके लिए हरियाणा में अधिक से अधिक कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले गए हैं. शिक्षा के साथ-साथ कौशल भी समान रूप से महत्वपूर्ण है और इसके लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय खोला गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्तर को भी ऊपर उठाने का प्रयास किया जाना चाहिए. इसके साथ ही छात्रों के तकनीकी कौशल को भी बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशी विश्वविद्यालयों को भी हरियाणा में अपना कैंपस स्थापित करने के लिए आकर्षित करने की दिशा में बढ़ना होगा, ताकि राज्य के युवाओं को लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details