हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM मनोहर लाल ने 'ताऊ से पूछो' समेत तीन परियोजनाओं का किया लोकार्पण, घर बैठे हासिल कर सकते हैं ये सुविधा - ताऊ से पूछो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रो एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा सहित 3 नई ई-गवर्नेंस परियोजनाओं की शुरुआत की है. अब दिव्यांग व्यक्तियों को ऑटोमेटेड पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा पीपीपी संबंधित जानकारियों के लिए वेब बेस्ड चैट बॉट सॉल्यूशन के साथ-साथ 'ताऊ से पूछो' नामक व्हाट्सएप बॉट का शुभारंभ किया गया है.

CM Manohar Lal launched three schemes in Haryana
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Apr 19, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 7:43 PM IST

चंडीगढ़: ई-गवर्नेंस से सुशासन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज 3 नई योजनाओं का शुभारंभ किया है. इनमें ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट, प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा और पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विश्राम गृहों की ऑनलाइन रूम बुकिंग सुविधा शामिल है. इस योजना के शुरू होने से आने वाले दिनों में लाभार्थी डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनेंगे.

सीएम मनोहर लाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये तीन पहल निश्चित रूप से राज्य सरकार के पेपरलेस और पारदर्शी शासन के दृष्टिकोण में मील का पत्थर साबित होंगी. प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा के बारे में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार सभी सरकारी सेवाओं को लोगों के घर द्वार पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम ने कहा कि परिवार सूचना डेटा कोश में 60 फीसदी से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डेटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि लाभार्थियों को अपना लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

'ताऊ से पूछो' व्हाट्सएप चैट बॉट पर जानें पीपीपी से जुड़े अपने सवालों के जवाब:सीएम ने वेब बेस्ड चैट बॉट सॉल्यूशन के साथ-साथ 'ताऊ से पूछो' नामक व्हाट्सएप बॉट को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान नंबर जारी करने के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की स्थापना की हुई है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप बॉट नागरिकों के प्रश्नों का तुरंत जवाब देगा. यह सबके लिए आसानी से सुलभ होगा और नागरिक अपने घर बैठे आसानी से व्हाट्सएप पर संवाद कर सकते हैं.

पीडब्ल्यूडी विश्राम गृहों में कमरे की बुकिंग के लिए पोर्टल लॉन्च: मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के विश्राम गृहों में कमरों की बुकिंग के लिए पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब सभी विश्राम गृहों में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ निजी लोग भी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

सीएम ने कहा कि पोर्टल के साथ आई.डी.बी.आई. बैंक की भुगतान गेटवे सेवाओं को जोड़ दिया गया है. चेक-इन करने के 24 घंटे के अंदर बुकिंग कैंसिल करने पर बुकिंग राशि की 20 फीसदी राशि की कटौती की जाएगी, जबकि चेक-इन करने के 24 घंटे से कम समय पर बुकिंग कैंसिंग करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा.

हरियाणा के सीएम ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब प्राइवेट व्यक्ति भी इन रेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरा बुक कर सकते हैं. रेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए कुछ शर्तें हैं, जिनमें बुकिंग के 15 दिन पहले खाली कमरों के 25 फीसदी कमरे बुक करा सकते हैं. बुकिंग के 7 दिन पहले तक खाली कमरों के 50 फीसदी कमरे बुक करवा सकते हैं और बुकिंग के 3 दिन पहले तक खाली कमरों के 75 फीसदी कमरे बुक करा सकते हैं. बता दें कि बुकिंग की तारीख से 3 दिन पहले प्राइवेट लोगों के लिए कमरों की बुकिंग नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:अंबाला में सीएम की अधिकारियों से बैठक: 15 दिन के अंदर लंबित परियोजनाओं की मांगी रिपोर्ट

Last Updated : Apr 19, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details