चंडीगढ़: ई-गवर्नेंस से सुशासन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज 3 नई योजनाओं का शुभारंभ किया है. इनमें ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट, प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा और पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विश्राम गृहों की ऑनलाइन रूम बुकिंग सुविधा शामिल है. इस योजना के शुरू होने से आने वाले दिनों में लाभार्थी डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनेंगे.
सीएम मनोहर लाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये तीन पहल निश्चित रूप से राज्य सरकार के पेपरलेस और पारदर्शी शासन के दृष्टिकोण में मील का पत्थर साबित होंगी. प्रो-एक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा के बारे में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार सभी सरकारी सेवाओं को लोगों के घर द्वार पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम ने कहा कि परिवार सूचना डेटा कोश में 60 फीसदी से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डेटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि लाभार्थियों को अपना लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
'ताऊ से पूछो' व्हाट्सएप चैट बॉट पर जानें पीपीपी से जुड़े अपने सवालों के जवाब:सीएम ने वेब बेस्ड चैट बॉट सॉल्यूशन के साथ-साथ 'ताऊ से पूछो' नामक व्हाट्सएप बॉट को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान नंबर जारी करने के लिए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की स्थापना की हुई है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप बॉट नागरिकों के प्रश्नों का तुरंत जवाब देगा. यह सबके लिए आसानी से सुलभ होगा और नागरिक अपने घर बैठे आसानी से व्हाट्सएप पर संवाद कर सकते हैं.