चंडीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi amrit Mahotsav) पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने वीरवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में लघु प्रदर्शनी और डिजिटल सूचना पट्ट का शुभारंभ (CM Khattar Launch Mini Exhibition) किया. ये लघु प्रदर्शनी भारत के 'स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान' पर आधारित है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi amrit Mahotsav) चल रहा है, आजादी का इतिहास, कहानियां डिजिटल पट्ट पर लगाई गई हैं, ताकि लोग उसको देख कर प्रेरणा ले सकें. सीएम ने कहा कि कैसे हमारे वीरों ने आजादी प्राप्त की, इसमें किन-किन का योगदान रहा और आजादी के लिए कहां-कहां बिगुल बजाया गया, इस डिजिटल पट्ट पर सारी जानकारी होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी जिला मिनी सचिवालय पर भी इसी तरह के डिजिटल सूचना पट्ट लगाए जाएंगे.