चंडीगढ़: पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा भारतीय डाक विभाग के सहयोग से प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल हरियाणा के राखीगढ़ी पर बनाए गए विशेष आवरण जारी होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को इसकी बधाई दी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य की प्राचीन धरोहरों को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाने की पहल करें. इसमें महाभारत काल से जुड़े धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र, सिख साम्राज्य की पहली राजधानी लौहगढ़ या मोहनजोदड़ो और हड़प्पा से भी पहले की सभ्यता से जुड़ी धरोहरों को शामिल किए जाने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौराणिक कथाओं और संस्कृति और इतिहास का अपना एक महत्व होता है. कोई भी देश व प्रदेश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक वहां की युवा पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति की जानकारी नहीं होती. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 100 से ज्यादा ऐसे स्थल हैं, जिनका ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से महत्व है और ऐसे स्थलों का संरक्षण करने की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति के महत्व के बारे में प्रेरित किया जा सके. इसके साथ ही ऐसे स्थलों को सहेज कर रखने और इन्हें विकसित करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख साम्राज्य के प्रथम सेनापति बाबा बंदा सिंह बहादुर ने मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध जो लड़ाई लड़ी थी, उसकी शुरुआत हरियाणा से ही हुई थी और उनकी राजधानी लौहगढ़, यमुनानगर को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की पहल की गई है. वहां पर एक संग्रहालय और मार्शल आर्ट स्कूल की स्थापना की जा रही है. इसके अलावा, सरस्वती नदी के उद्गम स्थल आदिबद्री को भी भव्य रूप दिया जा रहा है.