चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार सुबह दिल्ली में पीएम मोदी से (CM Khattar PM Modi meeting) मिलेंगे. कृषि कानून (three farm laws) वापस लिए जाने के फैसले के बाद सीएम खट्टर और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात होगी. सीएम आज शाम को ही दिल्ली पहुंच रहे (Khattar Modi Meeting Delhi) हैं. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद 29 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही कानून वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
संसदीय नियमों के अनुसार किसी भी पुराने कानून को वापस लेने की भी वही प्रक्रिया है जो किसी नए कानून को बनाने की है. जिस तरह से कोई नया कानून बनाने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है. ठीक उसी तरह पुराने कानून को वापस लेने या समाप्त करने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही तीनों कृषि कानून (three farm laws) निरस्त हो जाएंगे. बिल पारित होने में कितना समय लगेगा. ये सरकार की प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा. उम्मीद यही है कि सत्र शुरू होने के पहले हफ्ते में ही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Farmers March to Parliament: सर्वजातीय फौगाट खाप का फैसला- हर गांव से हजारों किसान करेंगे दिल्ली कूच